लखनऊ विश्वविद्यालय मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ कमिटी मेडिसिन समाज कार्य विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय एवं वात्सल्य लखनऊ के संयुक्त तत्वाधान में स्तन कैंसर जागरूकता मां के अवसर पर *पिंक रिबन वॉक* एवं *हस्ताक्षर अभियान* का आयोजन लखनऊ विश्वविद्यालय परिसर में किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन प्रोफेसर पूनम टंडन डीन छात्र कल्याण लखनऊ विश्वविद्यालय ने हस्ताक्षर अभियान में *स्वस्थ जीवन शैली ही कैंसर से बचाव* का संदेश देकर एवं गुलाबी रंग के गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया l
उन्होंने अपने उद्बोधन में बताया कि हमें स्तन कैंसर को लेकर अपनी झिझक खत्म करनी पड़ेगी और इस विषय पर जागरुक होकर इसके बचाव एवं इसकी जांच व इलाज के बारे में भी समाज को जागरूक करना पड़ेगा तभी हम इस समस्या से से जन सामान्य को बचा पाएंगे। इस अवसर पर वात्सल्य से आए हुए अधिकारियों ने विद्यार्थियों को कैंसर से बचाव एवं इसके इलाज के बारे में जागरूक किया।
राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयंसेवकों ने स्तन कैंसर से संबंधित पोस्टर के माध्यम से परिसर एवं आसपास के क्षेत्र में जागरूकता वॉक द्वारा लोगों को स्तन कैंसर के बारे में बताया। इस अवसर पर डॉ अनूप कुमार सिंह एडिशनल चीफ प्रोवोस्ट, डॉ राकेश द्विवेदी कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना लखनऊ विश्वविद्यालय, डॉ अलका मिश्रा, डॉ रूपेश कुमार, डॉक्टर मोहिनी गौतम कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्र सेवा योजना लखनऊ विश्वविद्यालय एवं अन्य छात्रों ने हस्ताक्षर अभियान एवं जागरूकता व सहभागिता की कार्यक्रम की।
इसी कड़ी में 27 अक्टूबर 2021 को स्तन कैंसर जागरूकता विषय पर एक सेमिनार का भी आयोजन किया गया था। सभी अतिथियों एवं स्वयंसेवकों ने सेल्फी प्वाइंट पर अपनी फोटो भी खिंचवाईl स्तन कैंसर की समस्या को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक करने के संकल्प के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।