देश में कोरोना: देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। कई राज्यों में मरीज तेजी से बढ़े हैं तो कहीं कम हुए हैं। दैनिक संक्रमण दर में भी बढ़ोतरी हुई है। आज देश मे कोरोना मामलों में कल की तुलना में आज थोड़ी कमी हुई है, देश में शुक्रवार को नौवें दिन 20 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस मिले हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार को अपडेट आंकड़ों के अनुसार, देश में आज 20,409 नए कोविड सामने आए हैं। हालांकि, सक्रिय केस में 2,335 की कमी आई है और ये घटकर 1,43,988 रह गए हैं। बीते 24 घंटों में 32 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शुक्रवार अपडेट आंकड़ों के अनुसार देश में अब कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4,39,79,730 हो गई है। वहीं, कुल मौतों का आंकड़ा 5,26,258 हो गया है।