महराजगंज
सिंदुरिया
मिठौरा क्षेत्र के ग्राम सभा बंसतपुर के प्रधान सच्चितानंद मौर्या ने मुख्य विकास अधिकारी को पत्र देकर मांग किया है कि हमारे ग्राम सभा मे तीन आंगनबाड़ी सेन्टर संचालित है। इनमे केवल एक ही केन्द्र विजयलक्ष्मी द्वारा संचालित किया जाता है। तीनो केन्द्रो पर जबसे हाट कुक योजना प्रारम्भ हुआ तभी से मेरे द्वारा निजी खर्चे से बच्चो को पका भोजन दिया जाता है। इस संदर्भ मे ग्राम प्रधान सचितानंद मोर्या ने बताता कि सभी केन्द्र संचालित न होने से जो बच्चे आते है सभी को मै अपने पास से खिलाता हूं।