Breaking News

BREAKING NEWS: जगदीशपुरा थाने में चोरी की वारदात से फैली सनसनी, चाय पीने गया था मालखाने का बाबू, मालखाने से 25 लाख रुपये चुराए, छानबीन में जुटी पुलिस

आगरा: आजकल चोरों के हौसले इतने बढ़ हो गए कि उन्होंने पुलिस की नाक के नीचे ही चोरी कर ली। आगरा के एक थाने में चोरी की वारदात से खलबली मच गई है।
यह चोरी की घटना आगरा के थाना जगदीशपुरा के मालखाने में घटित हुई है। बताया गया है कि रविवार सुबह मालखाने का बाबू चाय पीने के लिए गया था। जब वह लौटकर आया तो मालखाने में सामान अस्त-व्यस्त था। इसकी सूचना उसने उच्च अधिकारियों को दी।

सूचना मिलने पर थाने में खलबली मच गई। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी। एसपी सिटी विकास कुमार का कहना है कि फिलहाल 25 लाख रुपये की नगदी गायब है। मालखाने में रखा हुआ सामान जांचा जा रहा है। चोर की तलाश की जा रही है। थाना के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज जांची जा रही हैं।

पौने तीन करोड़ का सोना और पिस्टल चोरी होने की सूचना
मालखाने में चोरी की वारदात के बाद सूचना आई कि वहां रखा पौने तीन करोड़ रुपये के सोने से लाखों का सोना गायब हुआ है। लेकिन जब अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की तो ऐसा नहीं मिला। वहीं दो पिस्टल गायब होने की सूचना भी आई लेकिन एसपी सिटी ने बताया कि पिस्टल चोरी नहीं हुई हैं।

चोरी की घटना की जानकारी मिलने पर एसएसपी मुनिराज जी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मालखाने का निरीक्षण किया। एसएसपी का कहना है कि थाने के दो गेट हैं। एक गेट बोदला-लोहामंडी के रास्ते पर भी है। अंदेशा व्यक्त किया जा रहा है कि चोर उस दरवाजे से अंदर आया और मालखाने का जंगला तोड़कर अंदर घुसा। घटना के दौरान जो भी पुलिसकर्मी रात में ड्यूटी पर थे उनकी जानकारी की जा रही है। मालखाने में नकबजनी की घटना की जांच शुरू कर दी गई है।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top