कोरोना अपडेट: देश में त्योहारों के मौसम बीच एक बार फिर कोरोना वायरस रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में उतार-चढ़ाव जारी है। त्योहारों के बीच कोरोना ने अपने पांव तेजी से पसारना शुरू कर दिया है, किसी दिन मामले बढ़ रहे हैं तो किसी रोज केस कम हो रहे हैं। बीते 24 घंटे में 16 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, जबकि 379 लोगों की मौत हो गई। वहीं,19 हजार 391 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। हालांकि कोरोना से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में कोरोना को मात देने वाले मरीजों की दर बढ़कर 98.07 फीसदी हो गई है। बीते 24 घंटे में कुल 11.80 लाख सैंपल की जांच हुई।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, देश में कोरोना के 2 लाख 03 हजार 678 एक्टिव केस आए हैं, जबकि 3 करोड़ 33 लाख 82 हजार 100 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं, 3 करोड़ 40 लाख 37 हजार 592 कुल मामले सामने आए हैं। भारत में अब तक कोरोना से 4 लाख 51 हजार 814 लोगों की मौत हो चुकी है।
