श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने तीन श्रीलंकाई खिलाड़ियों पर एक साल का लगाया बैन, तीनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर

श्रीलंका क्रिकेट टीम ने भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज जीतने के एक दिन बाद ही अपने तीन खिलाड़ियों पर बड़ी कार्रवाई की है. कार्यवाही करते हुए श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने तीन साल के लिए खिलाड़ियों पर बैन कर दिया है. बता दें कि कुसल मेंडिस, निरोशन डिकवेला और धनुष्का गुणतिलका को इंग्लैंड में बायो-बबल तोड़ने का दोषी पाया गया जिसके बाद इन तीनों पर ये बैन लगा है. अब बैन लगने के बाद ये तीनों खिलाड़ी एक साल तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे और साथ ही मेंडिस, डिकवेला और गुणतिलका 6 महीने तक घरेलू क्रिकेट में भी हिस्सा नहीं ले सकेंगे. इतना ही नहीं बल्कि तीनों खिलाड़ियों पर 10 मिलियन श्रीलंकाई रूपये का जुर्माना भी लगा है.

बता दें कि तीनों ही खिलाड़ियों को भारत के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से भी इन्हें बाहर रखा गया. गौरतलब है कि तीनों ही खिलाड़ी टीम में काफी सीनियर थे लेकिन इसके बावजूद इन्होंने बायो-बबल तोड़कर इंग्लैंड और अपनी टीम के खिलाड़ियों की जान खतरे में डाली जिसके बाद श्रीलंकाई क्रिकेट मैनेजमेंट ने ये कार्यवाही की, इस कार्रवाई के साथ ही अब ये तीनों खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप से भी बाहर हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *