KGF 2 के रिलीज होने का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। कन्नड अभिनेता यश ने बहुप्रतिक्षित फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया है। KGF 2 कब रिलीज होगी इसका खुलासा उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से किया है। यह फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म केजीएफ का दूसरा भाग है।
फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार संजय दत्त भी दिखाई देंगे। सैंडलवुड या कन्नड फिल्म इंडस्ट्री में यह संजू बाबा की डेब्यू फिल्म होगी। फिल्म में संजय दत्त अधीरा के रोल में नजर आएंगे। ट्विटर पर यश ने लिखा, “आज की अनिश्चितताएं हमारे संकल्प में देरी ही करेंगी, लेकिन जैसा वादा किया गया है वैसा ही होगा। हम 14 अप्रैल, 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देंगें।’ फिल्म के निर्देशक प्रशांत नील ने ही इस फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी है।
