गोरखपुर: पावर कारपोरेशन के निदेशक कार्मिक व प्रशासन एके पुरवार ने सितंबर माह में जोन के मुख्य अभियंता को पत्र भेजकर चतुर्थ श्रेणी से लेकर अभियंताओं तक को उनकी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा ईआरपी पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए थे। इसके लिए दिसंबर तक का समय दिया गया था। इसके लिए ईआरपी पोर्टल पर सभी कर्मचारियों की लॉगिन और पासवर्ड पहले ही बना दिया गया था।
इसमें जोन के 1800 कर्मचारियों व अभियंताओं में से करीब 250 ने ब्योरा अपलोड करने में लापरवाही बरती। चल-अचल संपत्ति का ब्योरा इलेक्ट्रॉनिक रिसोर्सेज प्लानिंग (ईआरपी) पर अपलोड नहीं करने वाले से जोन के 250 बिजली कर्मियों का वेतन रोक दिया गया है। तय समय में ब्योरा न देने पर यह कार्रवाई पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के एमडी ने की है।
31 जनवरी तक ब्योरा अपलोड करने पर ही इन कर्मचारियों का वेतन जारी किया जाएगा। अब वेतन रोके जाने के बाद दलील दे रहे हैं कि पोर्टल पर जानकारियां तो अपलोड कर दी गईं, लेकिन सेंड नहीं हो सका। इससे ब्योरा ड्राफ्ट में जाकर सेव हो गया। इसी वजह से पोर्टल पर नहीं दिख रहा। उप मुख्य लेखाधिकारी मनोज कुमार वर्मा ने बताय कि सैकड़ों कर्मचारियों का वेतन रोका गया है। 31 जनवरी तक का समय दिया गया है। ब्योरा अपलोड करने वाले कर्मचारियों को फरवरी माह में वेतन दे दिया जाएगा।