सिपाही भर्ती परीक्षा: प्रदेश पुलिस में सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए आयोजित दूसरे दिन की लिखित परीक्षा सफलतापूर्वक संपन्न हो गयी। इस दौरान यूपी में 17 मुकदमे और 20 गिरफ्तारी की गई। परीक्षा के दूसरे दिन शनिवार को 1174 केंद्रों पर 6,57,443 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड द्वारा किए गये पुख्ता इंतजामों की वजह से परीक्षा देने जा रहे 72 अभ्यर्थियों के दस्तावेज संदिग्ध पाए गए, हालांकि उन्हें परीक्षा में शामिल होने की अनुमति तो दे दी गयी। लेकीन इन सभी के दस्तावेजों की स्क्रूटनी बोर्ड द्वारा आगे की जाएगी।
सिपाही भर्ती के 60,244 पदों पर शनिवार को हुई लिखित परीक्षा में करीब 32 फीसदी अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे।
8,24,573 एडमिट कार्ड दूसरे दिन की परीक्षा के अभ्यर्थियों ने डाउनलोड किए थे। 6,57,443 अभ्यर्थी ही परीक्षा में शामिल हुए, कुल 78.22 फीसदी अभ्यर्थी उपस्थित रहे। 72 अभ्यर्थियों के दस्तावेज मिले संदिग्ध, परीक्षा देने की अनुमति प्रदान की गयी।
3,21,322 अभ्यर्थी पहली, 3,36,121 अभ्यर्थी दूसरी पाली की परीक्षा में शामिल हुए। 20.27 फीसद अभ्यर्थी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के बाद भी परीक्षा देने नहीं आए। परीक्षा के लिए करीब 48 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन किया है। पुलिस भर्ती की परीक्षा अब 24, 25, 30 और 31 अगस्त को होनी है।
