Uttar Pradesh

यूपी: चंदौली को मिला 800 करोड़ की सौगात, सीएम योगी ने मेडिकल कॉलेज का किया शिलान्यास

चंदौली: बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  चंदौली को 803 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी। सीएम ने सैयदराजा के बरठी में 274 करोड़ की लागत से बनने वाले राजकीय मेडिकल कालेज का शिलान्यास किया। वहीं 529 करोड़ की लागत से 144 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। कहा कि 2024 तक प्रदेश के सभी 75 जिलों में मेडिकल कालेज बन जाएंगे।

सीएम योगी का स्वागत केंद्रीय मंत्री और सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने किया। सीएम योगी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज हम सभी चंदौली के लिए 800 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात लेकर आएं हैं। यह इसलिए संभव हो सका है क्योंकि यहां की जनता ने अच्छे सांसद और विधायक चुनकर भेजा है। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज बन जाने से यहां के नौजवानों को डॉक्टरी की पढ़ाई करने बाहर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि अब यहां के नौजवान यहीं पर डॉक्टर बनेंगे।

इसके साथ ही जिले को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी। उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज से पूर्वांचल सहित बिहार के लोगों को भी काफी लाभ मिलेगा। उन्होंने केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय के प्रस्ताव पर स्वीकृति देते हुए घोषणा की कि मेडिकल कॉलेज का नाम बाबा कीनाराम के नाम से होगा। कहा कि हमारा सौभाग्य है कि इस कॉलेज का नाम बाबा कीनाराम के साथ जुड़ रहा है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सभा के मौके पर केंद्रीय मंत्री और चंदौली सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडे, वित्त और चिकित्सा मंत्री सुरेश खन्ना, सोनभद्र के सांसद पकौड़ी लाल कोल, सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, मुगलसराय विधायक साधना सिंह, चकिया विधायक शारदा प्रसाद, भाजपा जिला अध्यक्ष अभिमन्यु सिंह, राष्ट्रीय महिला मोर्चा की सदस्य दर्शना सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष छत्रबली सिंह, सरिता सिंह, सूर्यमूनी तिवारी, महेन्द्र सिंह, डॉ. केएन पांडेय, चेयरमैन सैयदराजा वीरेन्द्र जायसवाल, बरहनी प्रमुख सुनीता सिंह, शिवशंकर पटेल मौजूद रहे।

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top