सन्दीप मिश्रा
रायबरेली-डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के जोहवा नटकी गांव निवासी एक मानसिक रूप से बीमार व्यक्ति पिछले दिनों संदिग्ध परिस्थितियों में गुमशुदा हो गए थे इस संबंध में परिजनों ने कोतवाली डलमऊ में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस की काफी छानबीन के बाद व्यक्ति का पता नहीं लग सका आज गांव के पास स्थित एक तालाब के किनारे अचेत अवस्था में उस व्यक्ति का शव पाया गया डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के जोहवा नटकी गांव निवासी विमल मौर्य पुत्र शिव कांची मौर्या ने कोतवाली डलमऊ मैं तहरीर देते हुए गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें उन्होंने बताया था कि मेरे दादा विजय बहादुर मौर्य पुत्र स्वर्गीय रामधनी मौर्य उम्र लगभग 70 वर्ष निवासी जोहवा नटकी थाना डलमऊ रायबरेली जो मानसिक बीमार थे वह घर से बिना बताए संदिग्ध परिस्थितियों में कहीं चले गए थे परिजनों ने काफी खोजबीन की किंतु उनका पता नहीं चल सका जिनका शव आज गांव के पास स्थित एक तालाब के किनारे पाया गया तालाब किनारे शव पाए जाने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे परिजनों ने सब की शिनाख्त पिछले दिनों गुमशुदा हुए विजय बहादुर मौर्य के रूप में की ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डलमऊ पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया