यूपी: अखिल भारतीय युवा कांग्रेस की ओर से प्रवक्ताओं के चयन के लिए ‘यंग इंडिया के बोल’ सीजन-2 राष्ट्रीय भाषण प्रतियोगिता शुरू की गई है। उत्तर प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर युवा कांग्रेस की ओर से यंग इंडिया के बोल सीजन-2 राष्ट्र स्तरीय भाषण प्रतियोगिता का विमोचन किया गया। युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता शान खान ने कहा कि यह एक भाषण प्रतियोगिता नहीं है, बल्कि यह अभिव्यक्ति का मंच है।
जिस दौर में सरकार लोगों की बोलने की स्वतंत्रता छीनने का काम रही है, उस दौर में युवा कांग्रेस देश के युवाओं को अपनी आवाज बुलंद करने के लिए मंच मुहैया करा रही है। युवा कांग्रेस की राष्ट्रीय सचिव तनु यादव ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिए युवाओं में मौजूदा चुनौतियों से लड़ने की क्षमता विकसित होगी। प्रतियोगिता भाग लेने के लिए 31 मई तक ऑनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं।
1 जून से लेकर 31 जुलाई के भीतर विधानसभा व जिलास्तरीय प्रतियोगिता संपन्न कराई जाएगी। 1 अगस्त से 20 सितंबर के बीच प्रदेशस्तरीय प्रतियोगिता संपन्न कराई जाएगी। 30 सितंबर, 1 व 2 अक्टूबर को समूचे देश से आए वक्ताओं का तीन दिवसीय ग्रैंड फिनाले आयोजित किया जाएगा। आवेदन शुल्क 100 रुपये है।
