लोकेशन रायबरेली
रिपोर्ट सन्दीप मिश्रा
रायबरेली: शहर कोतवाली क्षेत्र के मटिहा गांव में जानवर हटाने के विवाद को लेकर दबंगों ने एक अनुसूचित जाति के युवक को जमकर मारा पीटा । पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली है ।
गांव निवासी गंगा देवी पत्नी रामचरन निवासिनी मटिहा थाना कोतवाली नगर रायबरेली ने लिखित शिकायत दर्ज कराया है कि दिनांक 22/8/2021 की समय शाम 5 बजे की आज पास मेरे देवर देवता प्रसाद पुत्र रामसहाय जानवरों को चराने के बाद घर आ रहे थे कि रास्ते मे मटिहा गावँ के अन्दर गुड्डु यादव ने उनको कहा कि साले चमार रास्ते से जानवर हटा लो और जाति सुचक शब्दो का प्रयोग करते हआ गन्दी गन्दी गालियां देने लगा। जब मेरे देवर ने उसे गाली देने से मना किया तो उसने मेरे देवर को लाठी डडो और लात से मारा पीटा और मेरे देवर के सीने पर चढ़कर भी मारा पीटा और जान से मार डालने कि धमकी दिया और भाग गया।
