ब्यूरो चीफ़ राज पांडेय
सरकार भानु प्रताप तिवारी
निष्पक्ष पत्रकार/बेबाक़ क़लम

उत्तर प्रदेश /महाराजगंज ज़िले में जिला संयुक्त चिकित्सालय के पूर्व SMO डॉ प्रमोद कुमार है एरा न्यूज इंडिया की टीम लगातार स्वास्थ्य महकमे में व्याप्त भ्रष्टाचार को उज़ागर करने का संकल्प कर चुकी है आपको बताते चले की। डॉ प्रमोद कुमार का एक ऐसा मामला सामने आया जहाँ पीड़ित ने बीते दिनों पुलिस अधीक्षक के पास जाकर न्याय की गुहार लगायी लेकिन उसके साथ न्याय नहीं हुआ मामला महाराजगंज जिले के ग्राम-जड़ार, थाना-पनियरा की है l जहां सतीश चंद भारती पुत्र कन्हैयालाल भारती की केयर आफ स्पोर्ट सेंटर महाराजगंज में देवरिया HIV/Aids सोसायटी महाराजगंज में संविदाकर्मी है l जिस वजह से उसका हॉस्पिटल पर अक्सर आना-जाना रहता हैl यह घटना दिनाँक-15-10-2021 की करीब 12:30 बजे दिन की है, प्रार्थी सतीश चंद भारती के रिश्तेदार संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती थे, जिसको देखने के लिए वह गया थाl उसी दौरान प्रार्थी की रिश्तेदार की तबीयत अचानक बहुत खराब हो जाती है, वह चिल्लाने लगते हैं उस समय हॉस्पिटल के डॉक्टर प्रमोद कुमार जो कि राउंड पर थे काफी समय से फोन पर बात कर रहे थे lजब प्रार्थी जाकर डॉक्टर प्रमोद कुमार से दवा और इलाज के लिए कहता है तो डॉक्टर साहब प्रार्थी को देखते ही आग बबूला हो जाते हैं, और कहते हैं कि तुम यहां कैसे आ गए? जिस पर प्रार्थी कहता है कि- सर हमारे रिश्तेदार इस हॉस्पिटल में भर्ती हैं, जिनकी तबीयत बहुत खराब हो गई है! इस पर डॉक्टर साहब ने नाराज होकर कहा कि- तुम छोटे जाति वाले लोगों को थोड़ा सा सह दे दिया जाता है तो तुम साले चमार सर पर चढ़कर तांडव करने लगते होlऔर प्रार्थी को गाली देते हुए भगा देता है और कहता है कि भाग जाओ नहीं तो यहीं पर बांधकर मरवाऊँगा, फिर प्रार्थी का कॉलर पकड़कर इमरजेंसी वार्ड से मारते पीटते धकेल देता हैl
इस पर प्रार्थी का कहना है कि डॉ प्रमोद कुमार छोटी जाति वालों से द्वेष रखते हैं तथा प्रार्थी इस घटना को लेकर उसी दिन थाने पर भी गया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई हैl सबसे हैरान कर देने वाली बात सामने आई है कि पुलिस प्रशासन इस मामले को लेकर पीड़ित व्यक्ति के ऊपर सुलह समझौता करने का दवाब बना रही है और इस मामले में 15 दिन पूर्व ही पीड़ित ने तहरीर दी कर पुलिस अधिक्षक के पास न्याय की गुहार लगायी लेकिन अब ये हाल है कि डॉक्टर साहब की पहुंच के आगे पुलिस प्रशासन भी घुटने टेकने पर मजबूर हो गयी है । जब इस मामले में Erra न्यूज़ इंडिया टीम के ब्यूरो चीफ़ राजकेश्वर पांडेय जी ने पुलिस अधीक्षक से बात किये तो कप्तान साहब ने कहा कि जांच की जा रही है तहरीर मिली हुई है दोषी पाने पर कार्यवाही की जाएगी।
अब हाल ये हो गया कि डॉ प्रमोद कुमार अब गुंडई पर उतर गए है जो जब मन मे आता है तब किसी को भी अपने चाहने वालों से फोन करा कर धमकी भी देने से नहीं कतरा रहे हैं। (साक्ष्य मौजूद)
एरा न्यूज़ इंडिया के पास डॉक्टर प्रमोद कुमार से जुड़ी हुई तमाम और अहम खुलासों को अगले भाग 07 में हम बताएंगे डॉ प्रमोद कुमार से जुड़ी उनके काले कारनामे की पोल जल्द ही आप सबके सामने …सिर्फ ERRA NEWS INDIA EXCLUSIVE पर

जज्बा निष्पक्ष लिखने का देखते रहिये सरकार भानु प्रताप तिवारी की रिपोर्ट अगर आप भी हमारे नए खबरो की अपडेट सबसे पहले देखना चाहते है तो अभी यूट्यूब चैनल पर हमें सब्सक्राइब करे और बेल आइकॉन पर क्लिक करे ताकि हमारी खबर सबसे पहले आप तक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *