दिल्ली: दिल्ली राजधानी में प्रदूषण का स्तर खराब होने पर स्कूलों की सभी कक्षाओं को बंद कर दिया गया था l दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में हो रहे सुधार को देखते हुए राजधानी में सोमवार से स्कूल-कॉलेज व अन्य शैक्षणिक संस्थान खुल गए हैं। साथ ही दिल्ली सरकार के कार्यालयों में वर्क फ्रॉम होम की सुविधा खत्म होगी। सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ऑफिस पहुंचकर काम करना होगा।
शिक्षा निदेशालय ने अपने आदेश में सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, गैर सहायता प्राप्त, एमसीडी, एनडीएमसी, दिल्ली छावनी बोर्ड के स्कूलों को सभी कक्षाओं के लिए फिर से खोलने के लिए कहा है। सभी स्कूल प्रमुखों को निर्देशित किया है कि वह स्कूल दोबारा खोले जाने की जानकारी को सभी अभिभावकों, छात्रों व कर्मचारियों तक जरूर पहुंचाएं।
हालांकि, प्रदूषण को देखते हुए सीएनजी और इलेस्ट्रिक ट्रकों को छोड़कर अन्य ट्रकों पर तीन दिसंबर तक प्रवेश की पाबंदी जारी रहेगी। इस बीच राष्ट्रीय राजधानी की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई।
बीते सप्ताह पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने उच्चस्तरीय बैठक कर सरकारी कर्मचारियों को सुझाव देते हुए कहा था कि वे सार्वजनिक वाहनों का इस्तेमाल कर कार्यालय पहुंचें। इसके लिए दिल्ली की अलग-अलग सरकारी कॉलोनियों से सीएनजी बस सेवा की भी शुरुआत की गई है। ऐसे में सरकार की ओर से कर्मचारियों से अपील है कि अधिक से अधिक कर्मचारी मेट्रो का इस्तेमाल करें।
