काशी विश्वनाथ धाम: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काशी विश्वनाथ धाम को भक्तों को समर्पित करने के बाद 13 दिसंबर की शाम को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जलविहार कर घाटों पर मनाए जाने वाले उत्सव को देखेंगे। इस दौरान पीएम की जलयान पर देश के अलग-अलग राज्यों के 13 मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। 14 दिसंबर को भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के सुशासन सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बनारस रेल कारखाना (बीएलडब्ल्यू) में संबोधित करेंगे।
काशी विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद शहर में देव दीपावली का नजारा होगा। इसमें काशी के अर्द्धचंद्राकार घाटों पर दीपमाला सजाई जाएगी और देवों का काशी की धरा पर स्वागत किया जाएगा। इस पूरे नजारे को देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 दिसंबर की शाम को खिड़किया घाट से अस्सी घाट तक जल विहार करेंगे।
पीएम के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी मौजूद रहेंगे और इस अद्भुत आयोजन के साक्षी बनेंगे।
काशी विश्वनाथ धाम के भक्तों को समर्पित होने के बाद काशी विश्वनाथ का प्रसाद भाजपा कार्यकर्ता घर-घर पहुंचाएंगे। इसके लिए मंदिर में महादेव को चढ़ाए गए प्रसाद को भाजपा के शक्ति केंद्रों पर भेजा जाएगा। यहां से प्रत्येक कार्यकर्ता को 25 परिवारों तक प्रसाद पहुंचाने की जिम्मेदारी दी जाएगी। प्रसाद में बेसन के दो लड्डू और काशी विश्वनाथ पर आधारित पुस्तिका होगी।
