मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिंदुरिया
महाराजगंज: सिंदुरिया थाने पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन हुआ । जिसकी अध्यक्षता थानाध्यक्ष रामकृष्ण यादव ने किया ।
इस समाधान दिवस में कुल सात मामले आये । जिसमें 6राजस्व विभाग एवं एक मारपीट से संबंधित था । जिसमें दो मामले का तुरन्त निस्तारित कराया गया जो एक मुजहना और दूसरा जगदौर का शेष सम्बंधित को निर्देशित किया गया है कि मामलें को जल्द निस्तारण करा दे।
इस दौरान थानाध्यक्ष रामकृष्ण यादव, उपनिरीक्षक ओमप्रकाश गुप्ता, अवधेश यादव, नरेन्द्र मिश्रा, चौकी प्रभारी मिठौरा आरसी वरुण, चिउटहां चौकी प्रभारी गुलाब यादव , अंजनी कुमार , चन्द्रभूषण तिवारी , कांस्टेबल दुर्गेश कुमार गिरी , अजय सिंह , सोनू उपाध्याय , रफीक , संतोष कुमार , योगेन्द्र गौड़ , उदयभान कुशवाहा , पंकज यादव , वीरेन्द्र कुमार , राम अयोध्या यादव , विष्णुदयाल सिंह , दीपक मौर्य , रीना रावत , नीलम , खुशबू पाण्डेय , अनुराधा शर्मा , मंशा सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
