टीवी के जाने-माने अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर को निधन हो गया. इस खबर ने पूरी इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया. सिद्धार्थ के परिवार और साथी कलाकारों ने नम आंखों से उन्हें विदाई दी. कोई उनकी अंतिम यात्रा में पहुंचा तो किसी ने सोशल मीडिया के जरिये उन्हें याद किया. लेकिन सिद्धार्थ की सबसे करीबी शहनाज़ गिल ने अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है. इससे पता चलता है कि उनका इस समय किस तरह का हाल होगा, हालांकि इसका अंदाजा लगाना बेहद ही मुश्किल है.
वहीं इस मुश्किल वक्त में शहनाज के भाई शाहबाज ने सिद्धार्थ को याद करते हुए हुए ट्वीट किया है. इसके साथ ही शाहबाज ने अपने अकाउंट की फोटो भी बदलकर सिद्धार्थ की लगा दी है. जैसा कि बिग बॉस के बाद शहनाज के साथ साथ उनका परिवार भी सिद्धार्थ के काफी करीब आ गया था.
MERA SHER 🦁 U R ALWAYS WITH US AND U WILL B ALWAYS 🙂WILL TRY TO BECOME LIKE U. IT IS A DREAM NOW 🙂 AND THIS DREAM WILL COME TRUE SOON 😔 I WILL NOT SAY RIP BECAUSE U R NOT LOVE U 😍 @sidharth_shukla pic.twitter.com/rOnJsPkjlC
— Shehbaz Badesha (@ShehbazBadesha) September 3, 2021
