तीसरी लहर: कोरोना वायरस ने देशभर में एक बार फिर तेजी से लोगों को अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। रोजाना हजारों लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो रहे हैं। नए संक्रमितों का आंकड़ा रोजाना बढ़ता ही जा रहा है।
देश के कई राज्यों ने कोरोना की रोकथाम के लिए कई सख्त पाबंदियां लगाई हैं, लेकिन संक्रमण थमने की बजाय बढ़ रहा है। देश में कोरोना की तीसरी लहर में रोज तेजी से बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम 4:30 बजे उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। रविवार सुबह आए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देश में डेढ़ लाख से ज्यादा नए मरीज मिले हैं। इससे चिंता बढ़ गई है। डब्ल्यूएचओ ने भी इसे लेकर चेताया है।
बीते 24 घंटों में 1,59,632 नए कोविड मामले सामने आए हैं। इस दौरान 40,863 मरीज ठीक हुए और 327 लोगों ने दम तोड़ दिया। देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 5,90,611 हो गई है। अब तक 3,44,53,603 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटे में देश में पहली और दूसरी खुराक मिलाकर 1.51 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी गई।
