यूपी विधानसभा अध्यक्ष चुनाव: आज यानी सोमवार को विधानसभा चुनाव में नवनिर्वाचित विधायक विधानसभा के मंडप में शपथ लिए। प्रोटेम स्पीकर रमापति शास्त्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित प्रदेश के सभी वरिष्ठ विधायकों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । इसके बाद सतीश महाना ने नामांकन दाखिल किया।
यूपी विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए सोमवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता सतीश महाना ने सोमवार को नामांकन दाखिल कर दिया। इस पद के लिए एक ही नामांकन हुआ है। अत: उनका निर्विरोध निर्वाचित होना तय है। नामांकन करते समय उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे। विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव मंगलवार को दोपहर 3 बजे विधानसभा के मंडप में होगा।
