देश में कोरोना: देश में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। भारत में कोविड-19 के मामलों में कभी तेजी से गिरावट हो रही है तो कभी मामले बढ़ जा रहे है। लम्बे समय के बाद एक बार फिर सक्रिय मामलों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गई है। अब यह आंकड़ा बढ़कर 11,366 पर पहुंच गया है।
आज 16 अप्रैल 2022 को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 975 मामले सामने आए l आंकड़ों को देखें तो देश में अब सक्रिय मामलों की दर 0.03 प्रतिशत रह गई है। जबकि रिकवरी दर 98.8 फीसदी पर पहुंच चुकी है।
पिछले 24 घंटे में 4 लोगों की जान गई है जबकि 796 लोग इस बीमारी से ठीक हुए। वहीं यदि दैनिक सक्रिय मामलों की दर की बात की जाए तो वो 0.32 फीसदी रही। गौरतलब है कि अब तक 83.1 करोड़ जांच की जा चुकी हैं, बीते 24 घंटों में 3,00,918 जांच की गई।
इस समय केरल में सबसे ज्यादा 2,982 मामले सक्रिय हैं, कर्नाटक में 1,483, असम में 1,351, महाराष्ट्र में 681, हरियाणा में 745 और दिल्ली में 1,072 मामले अभी भी सक्रिय हैं।
