महाराजगंज से ब्यूरो चीफ़ राज पाण्डेय की रिपोर्ट
एरा न्यूज़ की खबरों में जिला अस्पताल के भ्रष्ट और लापरवाह डॉक्टरों के बारे में जानकारी होते ही सबसे पहले नवागत जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने जिला अस्पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण!
नवागत जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार का आते ही जिला अस्पताल दौरा! गंदगी को देख बिफरे और सीएमएस डॉ एके राय से सारी व्यवस्था को ठीक करने को कहा!
महाराजगंज नवागत जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने आते ही सुबह सुबह करीब 9:45 बजे जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया! बिना किसी की जानकारी में आए हैं जिलाधिकारी अचानक जिला अस्पताल पहुंचे और इमरजेंसी वार्ड से होते हुए सभी वार्डों का निरीक्षण किया! प्राइवेट वार्ड के पास बिखरी हुई गंदगी देखकर जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए के राय को चेतावनी देते हुए सफाई पर विशेष ध्यान रखने को कहा! उसके बाद जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने तुरंत बर्न वार्ड सर्जिकल वार्ड जे ई एस वार्ड और एनआईसीयू का भी निरीक्षण किया! हालांकि निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के अधीक्षक डॉ एके राय ने जिलाधिकारी को अपनी समस्या बताते हुए बताया कि मानसिक रूप से बीमार मरीजों को लेकर जिला अस्पताल में कोई सुविधा नहीं है जिससे समस्या होती है! जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने कहा कि जिला अस्पताल की व्यवस्था को किसी भी हाल में सही करना होगा और वह कभी भी निरीक्षण कर सकते हैं!


