अमेरिकी उद्योगपति इलॉन मस्क के पास अब इतनी दौलत हो गई है जितनी अब तक दुनिया में किसी के पास नहीं रही. वह इस वक्त दुनिया के सबसे अमीर आदमी हैं लेकिन यह कमाल सिर्फ एक दिन में हुआ है. सोमवार को इलॉन मस्क की कंपनी टेस्ला के शेयरों में आए उछाल के चलते पहली बार उसकी कीमत 10 खरब डॉलर यानी लगभग 750 खरब रुपये को पार कर गई.
ऐसा तब हुआ जब किराये पर कार देने वाली कंपनी हेर्त्स ने टेस्ला से एक लाख इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने का ऐलान किया. इस समझौते ने टेस्ला के शेयरों की कीमतों को आसमान पर पहुंचा दिया और कंपनी ने पहली बार एक ट्रिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया. साथ ही इलॉन मस्क की संपत्ति में 25.6 अरब डॉलर यानी करीब 20 खरब रुपये का इजाफा हो गया.
