Uttar Pradesh

यूपी सरकार को मिली बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से खोई माता अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति, कनाडा ने की वापस

बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी से 100 साल पहले चोरी हो गयी माता अन्नपूर्णा देवी की मूर्ति कनाडा से लाकर पुन: प्राण प्रतिष्ठित की जाएगी. इस दुर्लभ मूर्ति को केंद्र सरकार ने आज उत्तर प्रदेश सरकार को सौंप दिया है. इसके बाद अब उत्तर प्रदेश सरकार भव्य शोभा यात्रा निकालकर उन्हें काशी लाएगी और 15 नवंबर को पुन: प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी. देवी की मूर्ति को प्राप्त करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री सुरेश राणा और पर्यटन संस्कृति मंत्री नीलकंठ तिवारी के नेतृत्व में एक दल दिल्ली गया है.

बता दें कि माता अन्नपूर्णा की मूर्ति के वापस देश में आने पर कहा कि यह हम सबके लिए प्रसन्नता का क्षण है. दुनिया की सबसे प्राचीन नगरी हमारी सांस्कृतिक नगरी के रूप में विख्यात आध्यात्मिक नगरी काशी से 100 वर्ष पहले मां अन्नपूर्णा की मूर्ति कनाडा चली गई थी. काशी में बाबा विश्वनाथ का पावन धाम है. बाबा विश्वनाथ मंदिर और मां अन्नपूर्णा का परस्पर संवाद इस प्रकार का है, कहते हैं कि बाबा विश्वनाथ जी को अन्य ग्रहण कराने का काम मां अन्नपूर्णा करती हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top