कोरोना वायरस महामारी के कारण 2020 में बंद हुई करतारपुर साहिब गुरुद्वारे की तीर्थयात्रा को फिर से शुरू किया जा रहा है. बीजेपी नेता हरजीत सिंह ग्रेवाल ने जानकारी दी है कि करतारपुर कॉरीडोर को 18 नवंबर से खोल दिया जाएगा. मत्था टेकने के लिए जाने के इच्छुक श्रद्धालु बुधवार से इसके लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.
पंजाब के बीजेपी नेताओं ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी. इस दौरान नेताओं ने उनसे अनुरोध किया कि गुरुपर्व से पहले करतारपुर कॉरिडोर को पुन: खोला जाए. यह प्रतिनिधिमंडल पंजाब की बीजेपी ईकाई के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा के नेतृत्व में पीएम मोदी से मिला था.
