मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिन्दुरिया
महराजगंज: विकास खण्ड मिठौरा अन्तर्गत ग्राम पंचायत पतरेंगवा के टोला शितलापुर में महराजगंज – निचलौल वाली मुख्य सड़क के समीप लगा इण्डिया मार्का टू हैंडपम्प लम्बे समय से खराब पड़ा हुआ है तथा इसके बगल में गंदगी का अम्बार लगा हुआ है । जिससे आस पास के लोगों एवं राहगीरों को शुद्ध पीने का पानी नसीब नहीं हो पा रहा है । ऐसी दशा में वे सभी लोग दूषित पानी पीने के लिए विवश हैं । जिसकी वजह से ग्रामीणों के मन में सम्बंधित जिम्मेदारों के प्रति गहरा रोष व्याप्त है।
बताते चलें कि इसकी शिकायत ग्रामीणों द्वारा खण्ड विकास अधिकारी मिठौरा से किया गया था । लेकिन फिर भी किसी ने इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया । जबकि सरकार की मंशा है कि ग्रामीण जनता को पीने हेतु शुद्ध पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करायी जाय । ऐसे में अशोक, पन्ना, महेंद्र, सुदर्शन, कलावती, छत्तर, विनोद साहनी आदि ने डीएम सत्येन्द्र कुमार झा से लिखित शिकायत करते हुए उक्त समस्या के समाधान की माँग किया है।
इस सम्बंध में प्रभारी एडीओ पंचायत मिठौरा पवन कुमार गुप्ता ने बताया कि जल्द ही आस पास सफाई करा कर हैंडपम्प ठीक कराकर चालू करा दिया जायेगा ।
