बबिता वर्मा
रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के बाहरपुर मजरे की सरदारपुर गांव में कोर्ट के आदेश पर प्रतापगढ़ की पुलिस ने छापेमारी कर घर का ताला तोड़कर कुर्की की है। बाहर पुर गांव निवासी सूरज मौर्य पर प्रतापगढ़ जिले के मानिकपुर कोतवाली में वर्ष 2015 में नाबालिक के साथ दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज हुआ था। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को जेल भेजा था। जमानत के बाद न्यायालय से रिहा होने पर युवक घर गांव छोड़कर फरार चल रहा था। लगातार न्यायालय में हाजिर ना होने पर पुलिस ने आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पहले गैर जमानती वारंट जारी किया। जिसके बाद कुर्की का आदेश जारी किया। कोर्ट के आदेश पर संबंधित कोतवाली पुलिस ने युवक के घर छापेमारी कर घर का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। लेकिन उन्हें कोशिश भी बरामद नहीं हुआ। सब इंस्पेक्टर राजेंद्र राम ने बताया कि सूरज मौर्या पर कोर्ट ने कुर्की का आदेश दिया था। घर की तलाशी के दौरान कुछ भी नहीं मिला।
