अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-5 जल्द ही भारत के बेड़े में शामिल होने जा रही है। DRDO अब तक परमाणु मिसाइल अग्नि-5 के 7 परीक्षण कर चुका है। आठवें परीक्षण की खबरों के बीच डीआरडीओ के चीफ ने कहा कि अगले 20 दिन में अग्नि-5 के परीक्षण की कोई योजना नहीं है।
गौरतलब है कि यह परीक्षण ऐसे समय में हो रहा है जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका के दौरे पर हैं। इस महामिसाइल से चीन और पाकिस्तान में खलबली मच गई है। अग्नि-5 का विरोध इसलिए कर रहा है क्योंकि अग्नि-5 मिसाइल की रेंज में उसका पूरा देश आ रहा है। अग्नि-5 मिसाइल की रेंज 8000 किलोमीटर है, लेकिन भारत की सरकार इस रेंज का खुलासा नहीं कर रही है ताकि दुनियाभर के देश उसपर आपत्ति न उठाएं इसलिए अग्नि-5 मिसाइल की रेंज को गुप्त रखा गया है।