महराजगंज
सिंदुरिया
स्थानीय थाना के सिंदुरिया गांव के पश्चिम सिवान रविवार को शाम चार बजे गांव के लोग खेत के तरफ गये तो शव बृजकिशोर लाल श्रीवास्तव के खेत के पास धान में मुह के बल गिरा खेत में संदिग्ध हालात में युवक का शव मिला है जिसका सर धान के खेत तथा पूरा शरीर चकरोड है। इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष सहित मौके पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया।
शव से बदबू आ रही थी। मृतक की पहचान बनारसी पुत्र विक्रम उम्र 35निवासी पतरेगवां टोला शितलापुर हुआ। वह छह सितंबर रात से गायब था। परिजन पूरे रिश्तेदार व परिचितों खोज-बीन किया लेकिन कहीं पता नहीं लगा फिर थाना पर तहरीर देकर चार दिन पूर्व गुमशुदगी दर्ज कराई। मृतक के तीन बच्चे हैं एक बेटा दो बेटियां पत्नी मुनिता का रो- रो कर बुरा हाल है। थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने पर कोई कार्रवाई होगी।