मिठौरा प्रभारी मणिकांत द्विवेदी की रिपोर्ट
सिंदुरिया
महाराजगंज: सिन्दुरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम पंचायत सिन्दुरिया निवासी राजकुमार वर्मा ने थाने में तहरीर देकर अपनी पत्नी रम्भावती उम्र 46 वर्ष की गुमशुदगी दर्ज करने की माँग किया है ।
बताते चलें कि राजकुमार वर्मा ने अपने तहरीर में लिखा है कि गत दो वर्ष से मेरी पत्नी की मानसिक हालत ठीक नहीं रहती है और इलाज चल रहा है।ऐसे में 13 मई को सुबह करीब 9:15 बजे घर पर ताला बन्द करके कहीं चली गयी।
काफी खोजबीन किया गया किन्तु कहीं अता-पता नहीं चला।ऐसी स्थिति में उन्होंने गुमशुदगी दर्ज करने की माँग किया है ।
इस संबंध में थानाध्यक्ष सिंदुरिया रामकृष्ण यादव ने बताया है कि तहरीर मिली है । गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और खोजबीन की जा रही है ।
