महराजगंज: निचलौल थाना क्षेत्र के बुडाढीह में दो बाइक की टक्कर में चार युवक बुरी तरह घायल हो गए जिसमें एक की हालत गंभीर है जिसे डाक्टरों ने बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रविवार दोपहर को दो बाइक आपस में टकरा गई जिसमें चार लोग घायल हो गए आसपास के लोगों ने तत्काल एंबुलेंस की सहायता से घायलों को जिला अस्पताल महाराजगंज भेजवाया जहां पर एक घायल युवक को डॉक्टर ने गंभीर देखते हुए दर्द मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया तथा तीन घायलों का अस्पताल में ही इलाज चल रहा है।
बताया जा रहा है कि एक मोटरसाइकिल चालक जो गंभीर रूप से घायल उसका एक पैर फ्रेक्चर हो गया है। जिला संयुक्त चिकित्सालय में Erra News India की कवरेज वीडियो।
