सन्दीप मिश्रा
रायबरेली। अंतर्राष्ट्रीय धर्म सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश तिवारी ने जनपद रायबरेली के विकास भवन में कोरोना से बचे और मास्क जरूर लगाएं उसी के तहत आज जनपद विकास भवन में मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया को मास्क और सैनिटाइजेशन दिया गया उसी के साथ जिला ग्रामोद्योग अधिकारी एके गौतम, समाज कल्याण अधिकारी सुनीता चौरसिया, समाज कल्याण के अधिकारी वैभव त्रिपाठी, जिला विकलांग अधिकारी मनीष कुमार मिश्रा, उप सूचना निदेशक प्रमोद कुमार कई अधिकारियों को सैनिटाइजेशन और मास्क वितरित किए गए इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय धर्म सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा हमारा संगठन लगातार ऐसे ही नैतिक कार्य करता रहा है और आज के समय में देखा जा रहा है लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह हो रहे हैं ना ही मास्क लगा रहे हैं और ना ही सैनिटाइजेशन साथ रखते हैं उसी के मद्देनजर हमारा संगठन समस्त राज्यों में सैनिटाइजेशन और मास्क वितरण का कार्यक्रम कर रहा है इस अवसर पर उन्होंने जोर देते हुए कहा हमें जागरूक रहने की जरूरत है अभी पूरी तरह से को रोना नहीं गया है उस 2 साल से लगातार हमारा संगठन समाज को जागरूक करने का कार्य कर रहा है इस अवसर पर उन्होंने कहा कई थानों में भी मास्क और सैनिटाइजेशन वितरित किए गए जिसमें महिला थाना अध्यक्ष सुनीता कुशवाहा को भी सैनिटाइज और मास्क दिए गए।
अंतर्राष्ट्रीय धर्म सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश तिवारी ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी को देखते हुए पूरे जनपद भर में मिशन का कार्यक्रम किया जा रहा है इसी के मद्देनजर संगठन के द्वारा मास्क सेनीटाइजर देकर जागरूक किया जा रहा है और लोगों से यह भी बताया गया की उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी किया गया गाइडलाइन को पालन करते हुए जरूरत पड़ने पर ही मास्क लगाकर घर से बाहर निकले और बार-बार हाथों को सेनीटाइजर व साबुन से धुल कर ही कुछ खाए
इस अवसर पर राष्ट्रीय विधि सलाहकार शैलेंद्र कुमार गुप्ता,गीतेश दीक्षित,दिनेश कुमार,संदीप त्याग तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।
