महराजगंज: *एसओजी टीम व थाना श्यामदेउरवां पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में आईडियल ज्वैलरी शॉप की दूकान से हुई लूट/चोरी की घटना का सफल अनावरण, अभियुक्त गिरफ्तार व कब्जे से 05 अदद सोने की चैन व सोने का गुटका बरामद *
आज दिनांक 31.03.2022 को प्रभारी निरीक्षक श्यामदेउरवां आनन्द कुमार गुप्ता व मय हमराह उ0नि0 नीरज राय, हे0का0 सुजीत कुमार यादव , का0 अनूप कुमार यादव का0 विवेकानन्द सिंह व प्रभारी निरीक्षक एसओजी रामआशीष यादव व मय हमराह उ0नि0 मनोज यादव, हे0का0 विपेन्द्र मल्ल, हे0का0 रामभरोस यादव, हे0का0 धनन्जय सिंह, हे0का0 अजय यादव, हे0का0 विनीत कुमार व सर्विलांस टीम के हे0का0 संजय कुमार सिंह के साथ देखभाल क्षेत्र रोकथाम जुर्म जरायम के दिनांक 23.03.2022 को जनपद के थाना श्यामदेउरवां क्षेत्रान्तर्गत आइडियल ज्वैलर्स की दूकान से सोने की चैन खरीदने की बात कर अपने साथी के साथ लूट कर भागने वाले दोनो अभियुक्तो 1. ज्ञानचन्द पुत्र शिवप्रसाद ग्राम जोगिया चौराहा वार्ड नं0 168 थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर उम्र करीब 33 वर्ष 2. महेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश ग्राम नगरपालिका सिद्धार्थनगर मोहल्ला बुद्धनगर वार्ड नं0 15 को बनरहवा पुल बहद ग्राम बेलासपुर से सयम करीब 09.00 बजे गिरफ्तार कर अभियुक्तगणों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 48/22 धारा 379,411 भादवि में पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
संक्षिप्त विवरण-
आज दिनांक 31.03.2022 को प्रभारी निरीक्षक श्यामदेउरवां मय हमराह व प्रभारी निरीक्षक एसओजी मय हमराह के बनरहवां पुल के पास अपराध व अपराधियों के संबंध में बातचीत कर रहे थे की पनियरा की तरफ से एक मोटरसाईकिल पर दो लोग आते हुए दिखे । जिन्हे रोकने की कोशिश की गयी तो भागने लगे संदेह होने पर घेर कर पकड़ लिया गया । नाम, पता व भागने का कारण पूछा गया तो बाईक चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम 1. ज्ञानचन्द पुत्र शिवप्रसाद ग्राम जोगिया चौराहा वार्ड नं0 168 थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर उम्र करीब 33 वर्ष व पीछे बैठे व्यक्ति नें अपना नाम 2.महेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश ग्राम नगरपालिका सिद्धार्थनगर मोहल्ला बुद्धनगर वार्ड नं0 15 थाना सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर बताया । कड़ाई से पूछताछ करने पर बताये कि हम लोग सोने चाँदी की दूकानो से चोरी व झपट्टामारी करते है । आज उसी अपराध को करने व पहले से चोरी किये गहनो को कुशीनगर बिहार की तरफ बेचने जा रहे थे कि आपलोगो को देखकर भागने लगे क्योंकी हमारे पास पहले से चोरी के गहने व चेन थे । चोरी किये गहनो के बारे मे पूछने पर महेश उपरोक्त ने बताया कि इन सोने की चेन को परतावल स्थित आईडियल ज्वैलर्स की दूकान से दिनांक 23.03.2022 को चोरी किये थे । अभियुक्त महेश उपरोक्त की जामातलाशी में चार अदद सोने की चैन व सोने का टुकड़ा, एक अदद एन्ड्रायड मोबाईल फोन व 950 रु0 नगद बरामद हुआ । अभियुक्त ज्ञानचन्द उपरोक्त के पास से एक अदद सोने की चेन व 2500/- रु0 नगद व एक अदद नोकिया मोबाईल बरामद हुआ । उपरोक्त दोनो अभियुक्त कई वर्षों से साथ साथ काम करते थे तथा जल्दी पैसे कमाकर बड़ा बनना चाहते थे ।
*बरामदगी-*
1. 05 अदद सोने की चेन ( वजन 53.81 ग्राम )
2. 01 अदद सोने का टुकड़ा (पीली धातु)
3. दो अदद मोबाईल
4. एक अदद मोटर साईकिल
5. 3450 रु0 नगद
*गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता –*
1 ज्ञानचन्द पुत्र शिवप्रसाद ग्राम जोगिया चौराहा वार्ड नं0 168 थाना जोगिया उदयपुर जनपद सिद्धार्थनगर उम्र 33 वर्ष
2 महेश कुमार पुत्र ओमप्रकाश ग्राम नगरपालिका सिद्धार्थनगर मोहल्ला बुद्धनगर वार्ड नं0 15 थाना सिद्धार्थनगर जनपद सिद्धार्थनगर
*गिरफ्तारी करने वाली टीम*
1.प्रभारी निरीक्षक आनन्द कुमार गुप्ता थाना श्यामदेउरवां जनपद महराजंगज
2..उ0नि0 नीरज राय
3.हे0का0 सुजीत कुमार यादव
4.का0 अनूप कुमार यादव
5.का0 विवेकानन्द सिंह
*एसओजी/सर्विलांस टीम-*
1.प्रभारी निरीक्षक रामआशीष यादव एसओजी जनपद महराजगजं
2..उ0नि0 मनोज यादव जनपद महराजगंज
3.हे0का0 विपेन्द्र मल्ल, जनपद महराजगंज
4.हे0का0 रामभरोस यादव, जनपद महराजगंज
5.हे0का0 धनन्जय सिंह, जनपद महराजगंज
6.हे0का0 अजय यादव, जनपद महराजगंज
7. हे0का0 विनीत कुमार जनपद महराजगंज
8.का0 चन्द्रशेखर यादव जनपद महराजगंज
9.सर्विलांस टीम के हे0का0 संजय कुमार सिंह
विडियो यहाँ👇 देखे…