गोरखनाथ मंदिर हमला: गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में रविवार को एक शख्स ने सुरक्षा में तैनात सिपाहियों पर हमला किया। इस घटना में दो पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए थे। सुरक्षाकर्मियों पर हमले के आरोपी अहमद मुर्तजा अब्बासी की रिमांड शुक्रवार को पूरी हो गई। शनिवार को उसे गोरखपुर जेल में दाखिल कर दिया जाएगा।
खबरों के मुताबिक एटीएस को पूछताछ में कई अहम जानकारी हाथ लगी है, जिसका मिलान मुर्तजा के पास से बरामद लैपटॉप और मोबाइल के डाटा से कराया जा रहा है।सूत्रों का कहना है कि मुर्तजा ने कबूल किया है कि उसने जानबूझकर मंदिर की सुरक्षा में लगे जवानों को हमले के लिए चुना था।
उधर एटीएस के एक सूत्र ने बताया कि फॉरेंसिक साइंस लैब से कुछ डाटा रिकवर कर एटीएस को दे दिया गया है। एटीएस उसका परीक्षण कर रही है। वहीं पूरे मामले में शुरुआती पड़ताल के बाद एटीएस को मुर्तजा के खिलाफ इतने साक्ष्य मिल गए हैं कि वो अब यूएपीए (गैर कानूनी गतिविधियों की रोकथाम अधिनियम) के तहत मामला दर्ज कर सकती है।
