फरेंदा / महराजगंज: फरेंदा में एक ट्रेलर ने मौत का ऐसा मंजर दिखाया कि जिसमे 3 लोग की मौके पर ही मौत हो गयी प्राप्त सूचना के अनुसार एक ट्रेलर जो सोनौली की तरफ से गोरखपुर जा रहा था जो पहले उत्तरी बाइपास पर परसा महंत के पास बाइक से जा भिड़ा जिसमे एक बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गयी जिसकी पहचान अभिषेक उपाध्याय पुत्र संजय उपाध्याय  के रूप में हुई,फिर वही ट्रेलर फरेंदा के दक्षिणी बाइपास पर साहनी ढाबा में जा घुसा जिसमे 2 लोग की मृत्यु हो गयी मृतक का नाम रामकुमार साहनी पुत्र भगौती साहनी ,निवासी अदरौना व धनोज पुत्र बीरबल श्रीनगर बलिया के रूप में हुई और 3 व्यक्ति घायल हो गये मौके पर फरेंदा पुलिस पहुचकर घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र बनकटी भेज दी हैं सूचना पाते ही फरेंदा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह बनकटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुचकर समबन्धित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया एवं बोला कि घायलों के इलाज के लिए हरसंभव मदद किया जाये l

विडियो यहाँ👇👇👇👇 देखें….