ईडी vs कांग्रेस: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, चिकित्सकों ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी है, 75 वर्षीय सोनिया गांधी को कोरोना के बाद हुई जटिलताओं के चलते सर गंगाराम अस्पताल में 12 जून को भर्ती किया गया था।
ईडी ने अब उन्हें 23 जून को पूछताछ के लिए समन किया है। ईडी ने सोनिया को पहले 8 जून के लिए समन किया था, लेकिन कोरोना संक्रमित होने के कारण वे तब पेश नहीं हो सकी थीं। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें घर पर आराम करने की सलाह दी है।
उधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ को लेकर सोमवार को पार्टी फिर मुखर तौर पर सामने आई और ईडी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। पार्टी का आरोप है कि ईडी और दूसरे जितने भी सरकारी तंत्र हैं उसके माध्यम से सरकार पार्टी पर अनुचित दबाव डालकर उसके खिलाफ आवाज को दबाना चाहती है।
कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने कहा, पिछले आठ सालों में 5,422 मामले ईडी के चल रहे हैं। बड़ी हैरानी की बात है कि उसमें 5,310 मामले सिर्फ मोदी सरकार के पिछले आठ वर्ष में दाखिल हुए हैं। 112 केस उससे पहले के हैं। समझा जा सकता है कि कितना दबाव डालने की कोशिश की जा रही है।
कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने कहा, कि राहुल से पूछताछ को कांट छांट कर मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है ताकि पार्टी नेताओं की छवि खराब हो। ऐसे में अगर पूछताछ इतना ही दिखाना चाहते हैं तो वहां पर एक कैमरा लगा दीजिये और सीधा प्रसारण कराइये।
