India

गौतम अदाणी: गौतम अदाणी ने सफलताओं की लिस्ट में एक नई कड़ी जोड़ी, अब इस कंपनी का करेंगे अधिग्रहण, 835 करोड़ रुपये में डील फाइनल

गौतम अदाणी: दुनिया के टाॅप 10 अमीरों की लिस्ट में शामिल एशिया के सबसे अमीर इंसान भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी लगातार अपने कारोबार को बढ़ाते जा रहे हैं, दुनिया के चौथे सबसे अमीर कारोबारी गौतम अदाणी की सफलता का सिलसिला जारी है। वे एक के बाद एक नए सेक्टर्स में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं।

अपनी सफलताओं की लिस्ट में उन्होंने एक नई कड़ी जोड़ी है। खबरों के मुताबिक अदाणी की कंपनी अदाणी लॉजिस्टिक्स ने 835 करोड़ रुपये की लागत से एक अहम डील की है। यह डील इनलैंड कंटेनर डिपो (ICD) टम्ब (Tumb) का अधिग्रहण करने के लिए की गई है। अदाणी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी अदाणी लॉजिस्टिक्स ने बताया है कि उसने ICD Tumb के अधिग्रहण के लिए नवकार कॉर्प (Navkar Corporation) नामक कंपनी के साथ 835 करोड़ रुपये का करार किया है।

खबरों के मुताबिक ICD Tumb सबसे बड़ा इन लैंड कंटेनर डिपो है। इसकी क्षमता 0.5 मिलियन या पांच लाख टीईयू (TEU) है। ICD रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण हजीरा बंदरगाह और न्हावा शेवा बंदरगाह के बीच मौजूद है। अदाणी लॉजिस्टिक्स की ओर से कहा गया है कि भविष्य में कंपनी की क्षमता और कार्गो को बढ़ाने में यह डील मददगार साबित होगी।

कंपनी ने यह भी जानकारी दी है कि इस डील में टंब आईसीडी के पास पश्चिमी डीएफसी से जुड़ी चार रेल हैंडलिंग लाइनें और एक निजी फ्रेट टर्मिनल भी शामिल है। अदाणी  पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड (APSEZ) के सीईओ करण अदाणी ने इस डील पर बोलते हुए कहा है कि देश के सबसे बड़े आईसीडी में से एक टम्ब के अधिग्रहण से कंपनी की भविष्य की योजनाओं को मजबूती मिलेगी।

Most Popular

Uncategorized

उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही मिशन शक्ति जैसे अभियान को दिखा रहा ठेंगा!दो बीवियों के बीच फसा उत्तर प्रदेश पुलिस का सिपाही,एक बीवी घर तो दूसरी को ले तैनाती क्षेत्र में रह रहा था! घर वालों को पता चलने पर दूसरी को छोड़ा तो दूसरी बीवी ने किया मुकदमा!उत्तर प्रदेश में कानून का रखवाला ही कानून की धज्जियां उड़ा रहा,शादीशुदा होने के बावजूद कई सालों से दूसरी महिला को पत्नी बनाकर साथ में रह रहा था! बताते चलें कि देवरिया जिले का सिपाही ना०पु०062620433 रवि प्रताप जो पहले से शादीशुदा था महाराजगंज में तैनाती के दौरान महाराजगंज की एक महिला को भी अपनी पत्नी बनाकर साथ में रखा हुआ था! कई सालों तक साथ में रहने के बाद जब घर वालों को पता चला तो वह दूसरी बीवी को छोड़कर भागने के फिराक में लग गया! लेकिन दूसरी बीवी उसे भागता देख जिले के ही पुलिस अधीक्षक के पास शिकायत लेकर पहुंची और सिपाही रवि प्रताप के खिलाफ 376,और 493/506, समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है! अब सवाल यह उठ रहा है कि ऐसी धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद भी सिपाही रवि प्रताप निश्चिंत होकर अपनी ड्यूटी गोंडा जिले के जीआरपी में कर रहा है और कानून के बीच के बीच फसाकर दूसरी बीवी को प्रताड़ित कर रहा है!आपको बताते चलें कि महाराजगंज जिले में यह मामला काफी चर्चा में रहा है लेकिन विभागीय होने के नाते पुलिस विभाग के द्वारा भी आज तक ना तो सिपाही रवि प्रताप को गिरफ्तार किया गया ना ही उसकी दूसरी पत्नी के लिए न्याय संगत कोई कदम उठाया गया! कागजी कार्यवाही में कोटा पूर्ति करके सिर्फ महिला को थाने कचहरी और कोर्ट तक भगाया गया अब प्रश्न यह उठता है कि जब एक व्यक्ति कई सालों तक उक्त महिला के साथ रह रहा था तो ऐसे में उस महिला के ऊपर पड़ने वाले खर्च का भार कौन उठाएगा और किस के भरोशे न्याय के नियत दर-दर भटकेगी! बात करने पर सिपाही रवि प्रताप की दूसरी पत्नी ने बताया कि सिपाही रवि प्रताप के रिश्तेदारों के द्वारा उसे जान से मारने की धमकी भी मिल रही है और तरह-तरह के कूट रचित योजनाओं सेवा किसी भी तरीके से मामले को सुलह के रास्ते पर ले जाना चाहता है! उक्त प्रकरण में जो कि मामला गिरफ्तारी का है कि बावजूद कानून व्यवस्था को ही इस्तेमाल कर उक्त सिपाही इस मामले से निकल अपनी रोटी सेक दूसरी महिला के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहा है! जहां उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं की सुरक्षा और उनके जीवन को मजबूत रखने के लिए तरह-तरह के कानून बना रहे हैं वहीं ऐसे भ्रष्ट और अयाश कानून के रखवाले सारे कानून को तोड़ सरकार की मंशा पर पानी फिरने का काम कर रहे हैं!(साक्ष्य मौजूद)

To Top