आचार संहिता: विधानसभा चुनावों का एलान होने के बाद से ही उत्तर प्रदेश में निर्वाचन आयोग लगातार कार्रवाई कर रहा है। अवैध सामग्री की जब्ती के अलावा आचार संहिता उल्लंघन के मामलों में भी एफआईआर दर्ज करने की कार्रवाई भी जारी है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेश में आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के 54 मुकदमे अब तक दर्ज हो चुके हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि बिना अनुमति के सभा व भाषण करने, मतदाताओं को लुभाने के लिए नकदी बांटने, वाहनों में बीकन लाइट, फ्लैग के दुरुपयोग एवं अन्य मामलों में 54 एफआईआर और 5 एनसीआर दर्ज की जा चुकी हैं।
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 23 अप्रैल तक 320 करोड़ रुपये से ज्यादा की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नगदी आदि जब्त किए गए। इसमें 31.86 करोड़ नकद, 43.35 करोड़ की शराब, 212.17 करोड़ की ड्रग्स शामिल है। प्रदेश में सघन जांच के लिए 480 अंतर्राज्यीय चेक पोस्ट और 1836 चेक पोस्ट राज्य के भीतर संचालित हैं।
आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों के 495 लाइसेंसी शस्त्र जब्त किए गए। 4553 लाइसेंसी शस्त्र निरस्त कर जमा कराए गए। बता दें कि लोकसभा चुनाव को देखते हुए इन दिनों आदर्श आचार संहिता लागू है। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी लगातार जारी है।
