महराजगंज-गोरखपुर मार्ग पर अगया पुल के पास हुई बस दुर्घटना का प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। दुर्घटना में घायल लोगों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया, जहाँ उनका समुचित इलाज किया जा रहा है।
अधिकारियों ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और उन्हें सांत्वना दी। साथ ही अस्पताल प्रशासन को घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए गए।
वहीं, दुर्घटनाग्रस्त बसों को सड़क से हटाकर यातायात व्यवस्था को पुनः सुचारु कर दिया गया है।

