





शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी तैयारी कर ली है। पुलिस अधीक्षक महराजगंज श्री सोमेंद्र मीना ने सोमवार को बृजमनगंज थाना क्षेत्र स्थित लेहड़ा देवी मंदिर और चौक थाना क्षेत्र के सोनाड़ी देवी मंदिर परिसर का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने तैनात पुलिस बल को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और श्रद्धालुओं की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के निर्देश दिए।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को उपलब्ध कराएं। साथ ही सोशल मीडिया पर भड़काऊ या आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने दोनों समुदायों के धर्मगुरुओं, ग्राम प्रधानों और जनप्रतिनिधियों से संवाद स्थापित कर सहयोग का आश्वासन प्राप्त किया है। पुलिस लगातार गश्त कर रही है और अवैध गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है।
जनपद में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और किसी भी असामाजिक तत्व पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
