महराजगंज थाना घुघली क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब एक व्यक्ति का जला हुआ शव मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल घटनास्थल का निरीक्षण किया गया।
महराजगंज के पुलिस अधीक्षक ने भी मौके का मुआयना किया और मृतक के परिजनों को दूरभाष के माध्यम से घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए महराजगंज मर्चरी हाउस भेज दिया है।
फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।




