कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर का मुगलों पर दिए बयान पर बवाल अभी थमा नहीं था कि अब कांग्रेस की एक और नेता का मुगल प्रेम सामने आ गया है। कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी भारत में मुगल शासकों के शासनकाल की तारीफ की है। भोपाल दौरे पर आई कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि कुछ मुगल शासक बुरे हो सकते हैं लेकिन कुछ मुगल शासक अच्छे भी थे।
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि पूरे मुगल शासन को ब्लैक हिस्ट्री बता देना झूठे लोगों का काम है और यहीं काम आरएसएस और भाजपा करती है। मुगल शासकों ने भारत को को अपनाया और यही रच बस गए। पूरे मुगल शासन को ये पेंट कर देना कि वो खराब थे ये इतिहास के साथ बहुत बड़ा खिलवाड़ है। सुप्रिया श्रीनेत ने मुगल शासन की तारीफ करते हुए कहा कि मुगल सम्राट अकबर के शासन में देश की जीडीपी बढ़ने के साथ देश में सर्वधर्म स्वभाव स्थापित हुआ था।
