शालिनी सिंह
बांदा ,हिमाचल प्रदेश कांगड़ा जिला में हिन्दू केसरिया वाहनी की टीम ने जनपद बांदा की समाज सेविका शालिनी सिंह पटेल को स्मृति चिन्ह देकर एवम हिमांचल प्रदेश की परंपरा कैप पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर स्वागत एवं सम्मान किया जनपद बांदा तहसील बबेरू के एक छोटे से गांव निवासिनी समाज सेविका शालिनी सिंह पटेल के द्वारा समय-समय पर जनहित के मुद्दे उठाए जाते रहे हैं चाहे बिजली की समस्या हो पानी की समस्या हो या किसानों की समस्या हो जनता से गांव गांव जाकर मुलाकात कर फरियादियों की समस्या को लेकर उच्चाधिकारियों को अवगत कराया जाता है एवं समस्या का समाधान कराने में गरीब असहाय लोगों की सहायता की जाती है हिमांचल प्रदेश की जनता एवं हिन्दू केसरिया वाहनी की टीम का समाज सेविका शालिनी सिंह पटेल ने बहुत बहुत धन्यवाद दिया !
