Uttar Pradesh

BREAKING NEWS: कांग्रेस के द्वारा मनाया गया विजय दिवस

देवरिया– आज भारत छोड़ो आंदोलन के 80 वर्ष पूरे होने पर कांग्रेस पार्टी पूरे देश मे विजय दिवस के रूप मे मनाया जा रहा है उसी के अन्तर्गत आज देवरिया जिले के रुर्दपुर मे पुर्व विधायक अखिलेश सिंह का द्वारा आज विजय दिवस मनाया गया l

इसमे बनी संख्या मे नेता और कार्यकर्ता सामिल हुए और एक पैदल मार्च निकाल गया जो सतासी इणटर कालेज से होकर खजुआ चौराहा होते हुए रुर्दपुर तहसील मे जाकर समाप्त हुआ इस अवसर पर मुख्य रूप से महेन्द्र गुप्ता रुर्दपुर ब्लाक अध्यकछ ,मोहमद आरिफ जिला सचिव कांग्रेस गोविन्द शर्मा ब्लाक अध्यकछ बैतालपुर जनार्दन सिंह,अनिरूद्ध मल्ल आदी लोग उपस्थित रहे

Most Popular