गोरखपुर: चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट मुन्नी लाल यादव ने विधानसभा क्षेत्र के गांव -गांव भ्रमण के दौरान जंगल गौरी नंबर 1 में जनता के बीच माननीय अखिलेश यादव जी के जन कल्याणकारी योजना को बताते हुए कहां की 2022 में सपा सरकार बनने पर माननीय अखिलेश यादव जी द्वारा 300 यूनिट मुफ्त बिजली व 10 लाख नौजवानों को नौकरी देने का कार्य करेगीl
सपा के कथनी करनी में अंतर नहीं है सपा जो कहती है वह करती है 2012 से 2017 में सपा सरकार ने 108 नंबर समाजवादी एंबुलेंस व 102 नंबर नौजवानों को रोजगार 55 लाख महिलाओं को समाजवादी पेंशन 100 नंबर अपराध को अंकुश लगाने हेतु तमाम योजना दिया दीया सपा अपने घोषणा पत्र को गीता व कुरान से ज्यादा महत्व दिया पुनं 2022 में सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री बिजली व 10 लाख नौजवानों को रोजगार देने का काम करेगी l
इस दौरान नितीश चौधरी डॉ रंजीत यादव कन्हैया लाल शर्मा पप्पू तिवारी युवा नेता जय सिंह यादव मोहन यादव संदीप पासवान अभय चौधरी रविंदर यादव बृजेश कुमार अनुज यादव नितिन कुमार आदि उपस्थित रहेl
