सिंदुरिया
थाना क्षेत्र के मोहनापुर निवासी एक व्यक्ति से दो माह पहले दो व्यक्तियों ने एक एनजीओ संस्था मे अलग अलग पद के लिए नौकरी देने का झांसा देकर दो बार मे सात लाख दस हजार रूपये हड़पने का मामला आया है, पुलिस मामले को गंभीरता से संज्ञान मे लेते हुए इसी थाना क्षेत्र के दोनों आरोपितों हरिहरपुर निवासी जितेंद्र निषाद पुत्र मिठाई तथा बड़हरामीर निवासी रविकुमार पुत्र नौमि के विरुद्ध धोखाधड़ी, जालसाजी करने सहित अन्य धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
पीड़ित मोहनापुर निवासी शिवधनी ने पुलिस को दिए तहरीर मे बताया है की हरिहरपुर निवासी जीतेन्द्र तथा बड़हरामीर निवासी जीतेन्द्र रूरल हेल्थ डेवलपमेंट मिशन संस्था नामक एनजीओ मे संचालक तथा डीआईओ के पद पर कार्यरत है तथा अच्छे वेतन पर नौकरी देने का लालच दिए, दोनों आरोपितों ने बताया की सोलर पैनल स्कीम मे एक लाख दस हजार तथा धान खरीद मशीन के लिए छः लाख की स्कीम बताकर सात लाख दस हजार ले लिया,इसी तरह चौक थानाक्षेत्र के पड़रिखुर्द निवासी उपेंद्र पुत्र गोपाल से एक लाख रूपये तथा श्यामदेऊरवा थाना के बरगदवा निवासी संतोष पुत्र सुरेश साहनी से अस्सी हजार रूपये,सिंदुरिया थाना के मुजहना बुजुर्ग निवासी मधुबाला पत्नी गुलसन से 90हजार रूपये, इसी क्षेत्र के मोहनापुर निवासी अवधेश से एक लाख 70हजार तथा बड़ाह्रामीर निवासी संध्या पुत्री श्रवण से 90हजार तथा इसी गांव के अपर्णा पटेल से एक लाख दस हजार रूपये,कोतवाली थाना क्षेत्र के रामपुर बुजुर्ग निवासी शेरू पुत्र से दो लाख 50हजार रूपये विभिन्न योजनाओं मे नौकरी देने के नाम पर ले लिया है,अब सभी लोगों ने अपने दिए हुए धन की मांग की तो मौके से फरार हो गया नौकरी के नाम पर झांसा देकर क्षेत्र के दर्जनो लोगों को अपना शिकार बनाया जिस क्रम मे पीड़ितों ने थाने पर तहरीर देकर आवश्यक कार्यवाही की मांग की है।
एसओ अखिलेश वर्मा ने पीड़ित के तहरीर पर दोनों आरोपितों जीतेन्द्र तथा रविकुमार के विरुद्ध धारा 319(2),318(4),338,336(3),340(2)बी एन एस के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।
