महराजगंज
सिंदुरिया
सिंदुरिया झंझनपुर मार्ग पर पिपरा कल्याण के पास रविवार की सुबह करीब दस बजे बाइक व मिट्टी भरी लोडर ट्रैक्टर ट्राली में जोरदार टक़्कर हो जाने से बाइक सवार अजय पुत्र हरिलाल (35) निवासी पतरेंगवा थाना सिंदुरिया गंभीर रूप से घायल हो गया जबकि उसका पुत्र आर्यन (11) की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो गई। घायल अजय को पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से जिला अस्पताल पहुंचाया।
पतरेगवां निवासी अजय पुत्र हरिलाल (35) सुबह कोतवाली क्षेत्र के सोनरा गांव मे अपने ससुराल से घर पतरेगवां आ रहे थे कि अभी वह पिपरा कल्याण गांव के पूरब पहुंचे ही थे कि मिट्टी लदी टैक्टर ट्राली ने उनकी बाइक में ठोकर मार दिया। घटना में आर्यन की मौके पर ही मृत्यु हो गई तथा अजय गंभीर रूप से घायल हो गए। कुछ ही देर में घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई, मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से घायल युवक को जिला अस्पताल पहुंचाया। आर्यन की मृत्यु की सूचना मिलते ही स्वजन के ऊपर मानो दुखों का पहाड़ टूट पड़ा हो।
आर्यन अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था। वह कक्षा चार का छात्र था। उसकी एक बहन अदिति है जिसकी उम्र आठ वर्ष है। माता अंजलि का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक अपने पिता के साथ अपने ननिहाल से अपने गांव आ रहा था। थानाध्यक्ष अजीत सिंह ने बताया कि शव को पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। तथा टैक्टर ट्राली को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
