वाराणसी: इस बार वाराणसी में गंगा महोत्सव 5 और 6 नवंबर को नमो घाट (खिड़किया घाट) पर मनाया जाएगा। वाराणसी के कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने गंगा महोत्सव और देव दीपावली को पूरी भव्यता के साथ मनाने की अपील की है। महोत्सव को भव्य स्वरूप देने के लिए विभागों की जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं।
देव दीपावली पर बगैर लाइफ जैकेट के किसी भी नाव का संचालन नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही गंगा घाटों पर स्वच्छता और सफाई की व्यवस्था को बेहतर रहेगा। मंडलीय सभागार में कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने नवंबर माह में होने वाले गंगा महोत्सव व देव दीपावली की तैयारियों पर बैठक में अधिकारियों की जिम्मेदारियां तय कीं।
कमिश्नर ने बताया कि गंगा महोत्सव की शृंखला में आयोजित होने वाला गांधी शिल्प मेला बेनियाबाग में आयोजित होगा। देव दीपावली पर स्वयंसेवी संस्थाओं को उपलब्ध कराए जाने वाले दिनों की सूची तैयार किए जाने का निर्देश दिया। लेजर शो श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के गंगा घाट पर आयोजित होगा। गंगा घाटों एवं सड़कों को दुरुस्त कराने के लिए नगर निगम को निर्देश दिया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सा व्यवस्था सुदृढ़ होने के साथ-साथ एंबुलेंस की भी समुचित व्यवस्था रखें। प्रमुख गंगा घाटों पर स्वास्थ्य शिविर का भी आयोजन अवश्य करें। कमिश्नर ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गंगा महोत्सव एवं देव दीपावली के अवसर पर गंगा में चलने वाली नाव पर लाइफ जैकेट अनिवार्य होगा और नाव पर उसकी क्षमता से अधिक सैलानी कतई न बैठने पाएं। सुरक्षाकर्मी इस पर भी पैनी नजर रखें।
