उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. प्रशासन अलर्ट पर है. साथ ही चार धाम यात्रा रोक दी गई है. यही नहीं एहतियात के तौर पर स्कूल और कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं. साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों के लिए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं कि घरों में रहें. बेवजह यात्रा करने से बचें. पहाड़ों में हो रही बारिश के बाद कई नदियां उफ़ान पर हैं. मंदाकिनी नदी का बहाव बहुत तेज हो गया है.
हालांकि इससे पहले सोमवार को राज्य सरकार ने एक आपात बैठक की ताकि किसी भी हालात से अच्छे तरीके से निपटा जा सके. उत्तराखंड में कई जगहों पर लगातार हो रही बारिश से परेशानी बढ़ती जा रही है. ऐसे में कई जगहों पर यात्रियों के फंसने की ख़बरें भी आ रही हैं. SDRF, उत्तराखंड पुलिस ने जानकी चट्टी से यात्रियों को देर रात सुरक्षित गौरीकुंड पहुंचाया. ये यात्री केदारनाथ मंदिर में दर्शन के बाद फंस गए थे और बारिश के चलते लैंडस्लाइड व मलबा गिरने का खतरा बना हुआ था.
