हर घर तिरंगा: इस बार के खास स्वतंत्रता दिवस के जश्न को और धूम धाम से मनाने के लिए भारत सरकार ने घर तिरंगा अभियान की शुरुआत की है। क्योंकि भारत को आजाद हुए 75 साल पूरे हो गए हैं। इस उत्सव को भारत सरकार आजादी के अमृत महोत्सव के तौर पर मना रही है। सरकार की देशभर में हर घर पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने की योजना है। सरकार 13 से 15 अगस्त तक घर तिरंगा अभियान चलाएगी।
पीएम मोदी ने देशवासियों से अपील की है कि सभी लोग सोशल मीडिया अकाउंट में तिरंगे की डीपी लगाकर इस अभियान को और सशक्त बनाएं। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सरकारी विभागों की ओर से तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों से अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की गई। हर घर तिरंगा अभियान के साथ निकली तिरंगा यात्रा में देश प्रेम की अनूठी झलक देखने को मिली।
उधर वाराणसी विकास प्राधिकरण की ओर से छह प्रमुख स्थानों पर हॉट एयर बैलून को लांच कर दिया गया। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत शहर भर में अलग-अलग स्थानों से तिरंगा यात्रा निकाली जा रही हैं। वाराणसी के हरहुआ स्थित प्रधानमंत्री आवासीय योजना (शहरी) में 200 फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ ही छह स्थानों पर हॉट एयर बैलून भी लगाया जाएगा।
इसमें संत गुरु रविदास पार्क एवं स्मारक, पड़ाव स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन, लालपुर आवासीय योजना, दशाश्वमेध भवन, पद्म विभूषण गिरिजा देवी सांस्कृतिक संकुल शामिल है। इसके अलावा यहां ‘हर घर तिरंगा’ की होर्डिंग हाेगी। संत गुरु रविदास पार्क एवं स्मारक और पड़ाव स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन पर आने वाले पर्यटकों को टिकट काउंटर पर मुफ्त झंडा व पौधा उपहार के रूप में दिया जाएगा। कार्यालय समेत महत्वपूर्ण स्थलों पर 13 से 15 अगस्त तक तिरंगा आधारित लाइटिंग आकर्षण का प्रमुख केंद्र होगी। अधिकारी व कर्मचारी भी अपने आवासों पर तिरंगा फहराने के साथ लाइटिंग करेंगे।
